रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
बिजनौर परिपाटी न्यूज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला द्वारा अपने पुलिस बल कै साथ आगामी त्योहारों को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने चांदपुर के बाजार में पैदल मार्च निकाला जनता की सुरक्षा को लेकर और जनता के हित में यह मार्च किया गया थाने से लगाकर बजरिया होते हुए अंबेडकर चौंकी तक यह मार्च निकाला गया है।