रिपोर्ट- राजेंद्र सिंह
बिजनौर परिपाटी न्यूज। एसआरएस चौक पर फोटो स्टेट की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के शहर के सबसे मशहूर चौराहे एसआरएस चौक का है। यहां मोहल्ला काज़ीपाड़ा के रहने वाले बिलाल पुत्र नसीम ने फ़ोटो स्टेट एव ऑनलाइन जनसेवा केंद्र खोल रखा है। बताया जा रहा है दुकान स्वामी दुकान बंद कर जा चुका था।

तभी देर रात लगभग 9:00 दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचनाक आग लग गई। देखते ही देखते आ seग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में दुकान को पूरी चपेट में ले लिया। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। काफी लोगों के भीड़ मौके पर जमा हो गई।सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा कंप्यूटर, फोटो स्टेट की मशीन, कागजात, प्रिंटर सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।वहीं दमकल विभाग के इंचार्ज शीशपाल सिंह का कहना है कि उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। नुकसान कितने का हुआ इसका आकलन किया जाएगा।