रिपोर्ट अमिताभ सागर/परिपाटी न्यूज मीडिया संभल
संभल (परिपाटी न्यूज)। संभल थाना हयातनगर में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें थाना प्रभारी मोहर्रम एवं कांवड़ के विषय में सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की।मोहर्रम की ऊंचाई 10 फुट से ऊंची नहीं हो एवं कांवड़ के जुलूस में भी डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई ज्यादा नहीं हो कम आवाज में डीजे बजाएंगे कोई भी ऐसा गाना नहीं बजाएंगे इसे दूसरे समुदाय को कोई ठेस पहुंचे।
सभी एक दूसरे को त्योहारों को मिलकर मनाएंगे। शासन की गाइडलाइन का पूरा सहयोग करेंगे।इसके बाद में जो पुलिस के सहयोगी हैं उनको पुलिस मित्र का कार्ड देकर सम्मानित किया गया। मीटिंग में सभी हल्का के चौकी इंचार्ज एवं पूरा पुलिस प्रशासन एवं पीस कमेटी के सभी सम्मानित व्यक्ति थे।
मीटिंग में संजय वार्ष्णेय, नवरतन वार्ष्णेय,जयप्रकाश गुप्ता, अरविंद शर्मा, अनिल मेंबर, हाजी आरिफ, जुगनू पाल, संजीव गुप्ता, सीमा आर्य, शिव कुमार,नाजिर भाई, आदि और भी काफी लोग थे।