रिपोर्ट- एसपी तंवर
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । कल श्री रघुनाथा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा डी डी पी एस स्कूल बिजनौर में एक अभ्यास मैच का आयोजन किया गया । जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी बिजनौर की टीम निर्धारित 35 ओवर में आल आउट होकर 112 रन ही बना पाई । उनकी ओर से नैतिक राजपूत ने 18 ,पुनीत कुमार ने 20 और मोहम्मद उज़ैफ ने 15 रन बनाए ।
वी के इंटरनेशनल क्रिकेट अकादमी नहटौर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अश्विन चौधरी , मोहम्मद रय्यान , बदर , दीप पंवार , दिव्यांश और परीक्षित वीर ने एक एक विकेट निकाला । अखिल तोमर ने 3 विकेट प्राप्त किए । बाद में बल्लेबाजी करते हुए वी के अकादमी निर्धारित 35 ओवर में आल आउट होकर 96 रन ही बना पाई और 16 रन से मैच हार गई । अखिल तोमर ने 18,दिव्यांश ने 26 और दीप पंवार ने 15 रन बनाए । डी डी पी एस की ओर से सार्थक , अखिलेश और आदि ने एक -एक विकेट निकाला । पुनीत कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किये । टीम के प्रदर्शन को राजवंश चौधरी की शानदार गेंदबाजी ने और उमदा बना दिया। राजवंश चौधरी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके । अपने धारदार गेंदबाजी की बदोलत राजवंश न प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता । मैच का संचालन कोच परोपकार सिंह द्वारा किया गया ।