रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल परिपाटी न्यूज। भीम आर्मी का बढ़ता परिवार भीम आर्मी भारत एकता मिशनसंस्थापकमा. एड. चन्द्र शेखर आजाद जीब राष्ट्रीय अध्यक्षमा. विनय रतन जी के आदेशानुसार भीम आर्मी भारत एकता मिशन में आपको जिला विधिक सलाहकार जनपद सम्भल के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाती है।संगठन आपसे यह उम्मीद करता है कि आप भीम आर्मी भारत एकता मिशन के
नियम अनुसार ही कार्य करेंगे यदि इसके अतिरिक्त यदि आप किसी और संवैधानिक कार्य में लिप्त पाए जाते हैं तो उसका उत्तरदायित्व आपका स्वयं का होगा, जिसके लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन आपके खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही कर सकती है।मैं एडoप्रदीप कुमार शपथ पूर्वक यह घोषणा करता हूं कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन में पूरी सत्यनिष्ठा ईमानदारी एवं लग्न से कार्य करूंगा एवं कोई भी असंवैधानिक कार्य नहीं करूँगा।