रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। दिनांक 15 जुलाई 2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान वी मध्य गंगा नहर के अधिकारियों के बीच पुल को लेकर वार्ता हुई जिसमें किसानों व नहर विभाग के एक्शन एसडीओ खंड 8 नोडल अधिकारी एक्शन संभल खण्ड 9 के मध्य दोनों की सहमति से तय हुआ कि एक्शन खण्ड 8 को आसपास करते हुए बताया कि मैं आज ही उच्च
अधिकारियों को पुल के बारे में लिखूंगा वा एक हफ्ते में टीम गठित कर के पल के निर्माण के बारे में पुनः एक फिर से पत्र उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा किसने की तरफ से नहर विभाग के अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया और कहां 25 जुलाई तक कोई नहर विभाग द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो हम धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से नहर विभाग शासन प्रशासन की होगी आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव, चौधरी संजीव गांधी, दिनेश सिरोही, मोहम्मद वारिस, हाजी मोहम्मद, चौधरी आज दिनांक 15 जुलाई 2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान वी मध्य गंगा नहर के अधिकारियों के बीच पुल को लेकर वार्ता हुई जिसमें किसानों व नहर विभाग के एक्शन एसडीओ खंड 8 नोडल अधिकारी एक्शन संभल खण्ड 9 के मध्य दोनों की सहमति से तय हुआ कि एक्शन खण्ड 8 को आसपास करते हुए बताया कि मैं आज ही उच्च अधिकारियों को पुल के बारे में लिखूंगा वा एक हफ्ते में टीम गठित कर के पल के निर्माण के बारे में पुनः एक फिर से पत्र उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा किसानों की तरफ से नहर विभाग के अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया और कहां 25 जुलाई तक कोई नहर विभाग द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो हम धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से नहर विभाग शासन प्रशासन की होगी आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव, चौधरी संजीव गांधी, दिनेश सिरोही, वारिस, हाजी महबूब, चौधरी समरपाल सिंह, नाजिम, बृजेश यादव, भोला यादव, हाफिज वसीम आदि मौजूद रहे। सिंह, मोहम्मद नाजिम, बृजेश यादव, भोला यादव, हाफिज वसीम आदि मौजूद रहे।