रिपोर्ट -हरिओम सिंह/ परिपाटी न्यूज मीडिया लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी (परिपाटी न्यूज) मोहम्मदी खीरी जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा की कार्य शैली के नाम से उत्तर प्रदेश में जाने जाते हैं बल्कि उत्तर प्रदेश नहीं बाबा इसी कर शैली के चलते दूसरे प्रदेशों में भी जमकर बाबा की तारीफ होती है इतना ही नहीं कुछ अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री बाबा से सीख लेकर अपने प्रदेशों में भी गुंडा माफियाओं पर बुलडोजर से करवाई करने के लिए जागरूक हुए लेकिन सबसे हैरान कर देने की बात तो यहां है जहां एक और उत्तर प्रदेश से लेकर अन्य प्रदेशों में भी बाबा अपनी जिस कार्य शैली के जरिया चर्चित रहते हैं।
तो वहीं पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की मोहम्मदी तहसील के ग्राम मुडागालिव के आदेश जोशी, हरी राम, संजीत कुमार, लाल बहादुर, राम सहय, दिनेश पाल, लखीमपुर बिलोबी हाल में अतिक्रमण से कब्जा हटाने के संबंध में धरने पर तीन दिनों से बैठे हैं आप को बता दें कि आदेश कुमार जोशी कहीं शिकायत करते-करते पैरों की चप्पल घिस गई तो शरीर का पानी सूख गया लेकिन मोहम्मदी के अधिकारियों पर कोई भी असर ना हुआ आखिर अतिक्रमण करने वाले पर ऐसा कौन सा पावर ऐसा कौन सा सहयोग प्राप्त है जिसके चलते अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों को न्याय पाने के लिए धरनो पर बैठना पड़ता है आपको बताते चलें धरने पर बैठे लोगों को आज तीसरा दिन बीतने जा रहा है लेकिन अभी तक धरने पर बैठे लोगों का कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका धरने पर बैठे आदेश कुमार जोशी से फोन पर जब जानकारी की गई तो आदेश कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया इससे पहले भी हम लखनऊ इको गार्डन में तीन दिन धरने पर बैठकर वहां के अधिकारियों ने भरोसा देखकर धरना खत्म कर दिया और या भरोसा दिया था अतिक्रमण संबंधित आप जो शिकायत कर रहे हैं उसका समाधान हो जाएगा लेकिन आदेश कुमार जोशी को सिर्फ और सिर्फ भरोसा ही मिला उसके सिवा कुछ नहीं अब आदेश कुमार जोशी ने ठाना है जब तक किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं होता है तब तक हम सभी लोग धरने से नहीं हटेंगे इसके लिए चाहे हमें कितने दिन बिताने पड़े चाहे महीना