द हेज़लमून स्कूल, चांदपुर में फाउंडेशनल स्टेज के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट- मुनेश चन्द शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर

चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज) जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर बिजनौर रोड पर द हेजलमून स्कूल में कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके तथा पुष्प अर्पित करके किया गया। तदुपरांत रिसोर्स पर्सन सचिन गर्ग का स्वागत सत्कार किया

गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को ऐसा प्रशिक्षण प्रदान करना है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास करने में सहायक हो। सचिन गर्ग ने शिक्षकों को ऐसे अनेक टिप्स दिए जिससे उनकी अपनी तथा बच्चों की क्षमता का विकास हो सके। उन्होंने सभी को शिक्षण की बारीकियों का ज्ञान भी कराया इस कार्यशाला से लगभग साठ शिक्षक लाभान्वित हुए । कार्यशाला अत्यंत रुचिकर, लाभप्रद एवं प्रेरणादायक रही। अंत में वाइस प्रिंसिपल डॉ० अभिनव चौधरी तथा प्रधानाचार्य गरिमा सिंह ने उनका आभार व्यक्त किया। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार होता है और प्रगति के द्वार भी खुलते हैं।अतः इस प्रकार के कार्यक्रम आवश्यक रूप से होते रहने चाहिए।

Leave a Comment