रिपोर्ट- सुन्दर लाल
अल्मोड़ा (परिपाटी न्यूज़) ग्रामसभा भांगादेवली में विगतवर्षों की भांति इस वर्ष भी मां देवी के मन्दिर में शिल्पकार ग्राम संगठन द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गणेश पूजन, नौ ग्रह पूजन कर कलश यात्रा निकाली गई तथा व्यास पीठ पर विराजित जय गोविन्द दास ब्रहमचारी अपनी धारा प्रवाह अमृतवाणी से प्रतिदिन दोपहर दो बजे से श्रीमद् भगवान ज्ञान यज्ञ
कथा का श्रवण कराएंगे। जिसमें आचार्य दीप पंत, भुवन शर्मा द्वारा भक्तों को मंत्रमुग्ध किया जाएगा साथ ही संगीताचार्यों नीरज नयाल, सूरज चन्द्र, मनोज दौरयाल,आदित्य बिष्ट द्वारा भक्तों का मनोरंजन किया जायेगा वहीं साउंड पर विक्की राज रहेंगे। श्रीमद्
भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष मनोज रावत, मनोज बिष्ट, चन्दन सिंह बोरा, शिल्पकार ग्राम संगठन के अध्यक्ष बचीराम, व्यवस्थापक जगदीशराम, सचिव दिवानराम, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद, संचालक व निर्देशक पूर्व प्रधानाचार्य शिवराम आर्य, पूजारी गिरीश चन्द्र, जगदीश राम, गणेशराम, हंशाराम, मनोज कुमार, संरक्षक बालीराम, वेदप्रकाश, खष्टीराम, पुरनराम,प्रेमलाल, महेशचंद्र, जीवन चन्द्र, मोहनराम, हरीश चन्द्र, नंदी देवी, ग्राम प्रधान रेखा देवी, गीतादेवी,शंकरलाल, उमेद राम, रमेश चन्द्र,गांव के नवयुवक संगठन, महिलाओं व बच्चों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।