नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से हुआ ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर

ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नेहरू युवा केंद्र बिजनौर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नालंदा महाविद्यालय पट्टी के प्रांगण में किया गया। जिसमें पुरुष वर्ग में बालीबॉल एवं कबड्डी तथा महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में गोला फेंक व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ खेलकूद

प्रतियोगिता का शुभारंभ नेहरु युवा क्लब ताजपुर के अध्यक्ष शुभम वालिया, नालंदा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा० अनुराग सिंह, एमडी पुष्पेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी ,परिपाटी न्यूज़ बिजनौर के जिला अपर ब्यूरो चीफ डॉ० जितेंद्र तोमर,

पहल टुडे न्यूज़ के जिला ब्यूरो चीफ स० सतवेंद्र सिंह गुजराल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।बालीबॉल प्रतियोगिता में पाइंदापुर की टीम विजेता व बुढ़नपुर की टीम उप विजेता रही ।कबड्डी प्रतियोगिता में राजन चौधरी, अभिषेक चौधरी, शिवम कुमार ,गोलू ,रजत कुमार, यश, जुबेर ,अजय की टीम विजेता व वंश, कुनाल, नितुल, प्रीत, अनमोल, विनय, राजन, अक्षत की टीम उपविजेता रही ।

400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में गोलू प्रथम व अभिषेक चौधरी द्वितीय रहे। 100 मीटर महिला वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में संपत्ति प्रथम व स्नेहा द्वितीय रहे ।गोला फेक प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में मुकुल राठी प्रथम व मजहरूल इस्लाम द्वितीय रहे कार्यक्रम संयोजक शुभम वालिया ने

आमंत्रित अतिथियों व विद्यालय परिवार के प्रतिनिधियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा सभी विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरुष्कृत किया गया।

Leave a Comment