परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर की ओर से लगाया गया कांवड़ियों के लिए मुफ्त दवाइयों का स्टाइल

Spread the love

रिपोर्ट-मुनेश चन्द शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर

चान्दपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। बिजनौर के तहसील चांदपुर में परिपाटी न्यूज़ मीडिया की ओर से मुफ्त दवाई वितरण का स्टॉल लगाया गया है।

जिसमें किसी भी कावरिये को शरीर में कोई दिक्कत कोई परेशानी हाथ में दर्द पैर में

दर्द कमर में दर्द बुखार या कोई घाव हो जाने का संपूर्ण तरीके से इलाज किया जा रहा है ।हर एक कांवरिया को यह दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। सभी लोग जो भी दवाइयां ले जा रहे हैं। परिपाटी न्यूज का धन्यवाद भी अदा कर रहे हैं।

Leave a Comment