डेटिंग एंड पेंटिंग की दुकान मे कुंबल लगाकर चोरों ने करीब एक लाख रुपये कीमत का सामान किया चोरी

Spread the love

रिपोर्ट- अजमल अंसारी/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया चाँदपुर

चांदपुर(परिपाटी न्यूज़)। बिजनौर के चांदपुर , धनोरा मार्ग पर स्थित डेंटिंग एंड पेंटिंग की दुकान मे कुंबल लगाकर चोरों ने करीब एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। पांच गाड़ियों की बैटरी , एक जनरेटर , एक सोलर प्लेट , व अन्य सामान अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए । दुकान में दो बार चोरी हो चुकी है।

इससे पहले चोरों ने सटर तोड़कर चोरी की थी इस बार कुंबल लगाकर चोरी होने से दुकानदार में दहशत व्याप्त है। बिजनौर के चांदपुर में धनोरा मार्ग पर सरफराज अहमद निवसी ग्राम मसीत तहसील चांदपुर की चांदपुर धनोरा मार्ग पर डेंटिंग एंड पेंटिंग की दुकान है। गुरुवार सुबह करीब दस बजे जब सरफराज ने दुकान खोली, तो दुकान में साइड की तरफ कुंबल लगा मिला।

चोरों ने दुकान की साइड की दीवार पर कुंबल लगाकर दुकान में रखी पांच गाड़ियों की बैटरी , जनरेटर , सोलर प्लेट , वे अन्य सामान आदि सामान चोरी कर लिया था।सरफराज के अनुसार चोर लगभग एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। दुकान स्वामी ने चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी है। सरफराज का कहना है कि उनकी दुकान में दूसरी बार चोरी होने से दहशत व्याप्त है । आपको बता दूं कि चांदपुर में दुकानों में कुंबल लगाकर चोरी करने वाला चोर सक्रिय है। इससे पूर्व मे भी चांदपुर के बास्टा रोड नहर के पास चाय की दुकान में पीछे वाली दीवार मे कुंबल लगाकर लगभग एक लाख रूपयो से अधिक का सामान चोरी हुआ था।

Leave a Comment