स्वच्छता जन जाग्रति अभियान के अन्तर्गत आयोजित विचार गोष्ठी
रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत आयोजित विचार गोष्ठी में पालिका वार्डो की गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गई और पहचान पत्र वितरित किए गए। नगरपालिका परिसर में स्थित सभागार में स्वच्छता जन जाग्रति दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष डॉ० महेन्द्र प्रताप सिंह ने पालिका परिसर स्थिति सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को पुनः सक्रिय भूमिका निभाने के लिए समिति के गठन के
उत्तरदायित्वों एवं समाज के प्रति उनकी भूमिका के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने स्वच्छता एवं स्वच्छ वातावरण को मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया। गोष्ठी के दौरान नगर विकास मंत्री के उदबोधन को सुनाया गया। तथा पालिका बोर्ड एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों सहित कर्मचारियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र, वरिष्ठ लिपिक वीर सिंह, अतीकुर्रहमान, चौ० जगवीर सिंह, चौ० रणवीर सिंह एवं चौ० अजयवीर सिंह आदि पालिका परिषद के सभासदगण एवं सफाई कर्मचारी और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहें।