आभा फाउण्डेशन के द्वारा किया गया 500 रजाइयों का वितरण
संवाददाता:- जितेंद्र कुमार
चांदपुर , बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ ) “नर सेवा नारायण सेवा “आभा फाउंडेशन के द्वारा इस कहावत को साकार किया जा रहा है । परिपाटी न्यूज़ से वार्ता करते हुए आभा सिंह ने बताया कि हमारी समाज सेवी संस्था आभा फाउंडेशन द्वारा गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी निःशुल्क रज़ाई वितरण का कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित किया जा रहा है । जिसके तहत इस बार शीत लहर से बचाव हेतु दिव्यांग जनों, विधवा महिलाओं व जरूरतमंद लोगों को लगभग 2500 रजाइयों का वितरण किया जा रहा है ।
विगत वर्षों में आभा फाउंडेशन द्वारा लगभग 7,500 रजाइयों का वितरण ज़रूरतमंद जनों को किया जा चुका हैं ।
आभा फाउंडेशन विभिन्न माध्यमों से जन सेवा के कार्यों में निरंतर लगा हुआ है । आप सभी से प्राप्त शुभकामनाएँ और शुभाशिष हमें जन सेवा के कार्यों को करने के लिए और अधिक समर्पण भाव के साथ करने के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं ।
आज कुल रजाई 500 रजाइयों का वितरण किया गया। और वहां उपस्थित अतिथि लव कुमार सैनी,विनीत कुमार त्यागी प्रधान पति रतनगढ़ रहे,वितरण ग्राम पंचायत सचिवालय, रतनगढ़ में किया गया। जिस्में लाभान्वित ग्राम:-सुनगढ़, लिंडरपुर, जाफरा, तंगरोला, धूधंली, किरतपुर, आजमपुर, धारूपुर, रूपपुर, रतनगढ़, मिलक आदी रेह।