![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/ppn-pic-scaled-58-2.jpg)
मंडल युक्त कैंप का आयोजन: एनसीसी कैडेट्स को एनडीआरएफ की टीम ने दिया आपदाओं से बचाने के लिए प्रशिक्षण
संवाददाता :- जितेंद्र कुमार
गोरखपुर, एनडीआरएफ गोरखपुर की टीम ने एनसीसी कैडेट्स को आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी। एक विशेष ट्रेनिंग टीम ने कैडेट्स को खुद और दूसरों के बचाव के तरीकों पर व्याख्यान भी दिया उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ की टीमें आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु बृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता के अभियान चला रही है। तथा शिक्षण संस्थानों में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-166दित्तीय बटालियन आर. पी. एस. एफ रही। कैंप गोरखपुर में 15 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कैडेट्सके लिए विशेष आपदा प्रबंधन एवं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप से बचाव ,सीपीआर, गले में
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231201-WA0012.jpg)
फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके शारीरिक चोटों का अस्पताल उपचार, तत्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, एवं विभिन्न जल बचाव तकनीके जल संरक्षण तकनीकें, सड़क सुरक्षा, हीट स्ट्रोक ,दामिनी एप मौसम ऐप भूकंप ऐप इंस्टॉलेशन और प्रयोग के बारे में बताया गया इस अवसर पर रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला के साथ एनडीआरएफ के अन्य रेस्क्यूर भी मौजूद रहे। 15 गर्ल्स से कर्नल ए.प सिंह एन .सी.सी.मेजर महुवा भट्टाचार्य,सूबेदार मेजर सीके मंडल एवं एनसीसी के दो सौ पचास गर्ल्स कैडेट मौजूद रहे।