2 मैचों की सीरीज हुई टाई
रिपोर्ट- एसपी तंवर
किरतपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)।कल किरतपुर क्रिकेट ग्राउंड में डीडीपीएस क्रिकेट अकादमी बिजनौर और धामपुर के बीच 2 मैच की क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया। पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धामपुर की टीम ने 25 ओवर में ऑल आउट होकर 87 रन का स्कोर बनाया, उनकी ओर से अक्षित चौहान ने 27 रन बनाए डीडीपीएस की ओर से मोहम्मद अरमान, आरिफ सिद्दीकी और फैसल खान ने तीन-तीन विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करते हुए डीडीपीएस क्रिकेट अकादमी की टीम 80 रन पर ही ऑल आउट हो गई और धामपुर की टीम ने यह मैच रोमांचक रूप से 7 रन से जीत लिया। डीडीपीएस की ओर से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए परोपकार सिंह ने 8 गेंद पर 22 रन बनाए पर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
धामपुर की ओर से अलौकिक ने पांच विकेट लिए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडीपीएस की टीम ने 5 ओवर में 87 रन का स्कोर बनाया उनकी ओर से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए परोपकार सिंह ने मात्र 20 गेंदो पर 50 रन बनाए आरिज सिद्दीकी ने 25 रनों का योगदान दिया । बाद में बल्लेबाजी करते हुए धामपुर की टीम पांच ओवर में मात्रा 32 रन ही बना पाई और 55 रन से मैच हार गई धामपुर की ओर से कान्हा ने सर्वाधिक 16 रन बना। डीडीपीएस की और से मोहम्मद अरमान ने इस मैच में भी बढ़िया गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। किरतपुर में खेली गयी दो मैचों की ये श्रृंखला एक एक की बराबरी समाप्त हुई।