शकुंतला इंटर कॉलेज में टीचरों ने की बच्चों के साथ मारपीट

Spread the love

रिपोर्ट अजमल अंसारी के साथ कैमरापर्सन दाताराम शर्मा /परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर

चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)। मामला जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर शहर का है। चांदपुर में शकुंतला इंटर कॉलेज में कुछ छात्राओं के साथ स्कूल की टीचरों द्वारा बच्चों को घर से बुलाकर उनके साथ मारपीट करने का प्रकरण सामने आया।

जिसमें चार-पांच छात्राओं के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आने के बाद छात्रा मुस्कान पुत्री खुर्शीद अहमद मोहल्ला मुफ्ती सराय थाना चांदपुर जिला बिजनौर की रहने वाली है। इन्होंने थाना प्रभारी चांदपुर को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि हमारे साथ मारपीट की गई है।

हमें ज्यादा मारा गया है हमें न्याय मिलना चाहिए। पुलिस ने तहरीर लेकर आश्वासन देकर उनसे कहा आप घर चले जाए आपको इंसाफ मिलेगा।

Leave a Comment