जूनियर प्रतिभावान खिलाड़ी वंश अग्रवाल का स्पांसरशिप के लिए हुआ चयन*
रिपोर्ट- एसपी तंवर
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)।डीडीपीएस क्रिकेट अकादमी के कोच परोपकार सिंह ने बताया कि उनकी अकादमी के जूनियर उभरते हुए खिलाड़ी वंश अग्रवाल का हाल के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें भारत की जानी मानी स्पोर्ट्स वियर कंपनी बीएस स्पोर्ट्स द्वारा स्पॉन्सर किया गया। इसमें इन्हें कंपनी द्वारा उच्च गुणवत्ता के प्रशिक्षण और मैच किट दी जाएगी।वर्तमान में मुझे बी.एस.
स्पोर्ट्स यूपीसीए टीम के साथ-साथ कई स्टेट एसोसिएशन की किट प्रयोजक है ।निकट भविष्य में भी उभरते हुए खिलाड़ियों को डीडीपीएस क्रिकेट अकादमी बिजनौर और बीएस स्पोर्ट्स द्वारा हर संभव प्रोत्साहन दिया जाएगा ।