संवाददाता दीपक तोमर
रेहड़ बिजनौर (पीपीएन) अज्ञात कारणों से पोल्ट्री फार्म में आग लगने से हजारों चूजों की जलकर मौत हो गयीं साथ ही पोल्ट्री फार्म में रखा सामान रखा भी जलकर राख हो गया।
गाँव उदयपुर निवासी इकरामुद्दीन पुत्र मौहम्मद शफी का कहना है कि गाँव के नजदीक उसका पोल्ट्री फार्म है। जिसमें शनिवार की तड़के अज्ञात कारणों से आग लग गयीं। आगजनी की घटना मे लगभग तीन हजार मुर्गियों की मौत हो गयी व वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित का कहना है कि इस घटना में उसका लगभग दो लाख का नुकसान हुआ हैं। पीड़ित ने इस संबंध में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं। थानाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही हैं। हल्का लेखपाल अजय कुमार ने बताया कि आगजनी मे हुए नुकसान का मूल्यांकन कर रिपोर्ट सक्षम अधिकारियों को सौप दी जायेंगी।