खनन का खेल दिन के उजाले में थाना क्षेत्र भगवानपुर

Spread the love

हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ संवाददाता संदीप कुमार सैनी- ग्राम इब्राहिमपुर मसाई थाना भगवानपुर से। यहां पर ग्राम वासियों का आरोप है कि दिन भर यहां से खनन रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दिनभर गुजरती है।। यह बंदरजूड लामग्रंट की नदियों से रेत व फोक भरकर गांव से प्रतिदिन गुजरती है। जिससे कभी भी तेज रफ्तार अवर लोडिंग के कारण बहुत बड़ी घटना घट सकती है।। लेकिन इस ओर ना तो शासन का ही कोई ध्यान है ना ही प्रशासन का।। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि शासन प्रशासन की मिलीभगत के कारण ही खनन माफिया दिनभर खनन करते हैं।शासन प्रशासन इस ओर ध्यान दें और खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न घट सके।।।