![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/02/f7e95def-5b8a-4122-a72d-ee9b33ace82a-2-1024x114.jpg)
संवाददाता – अतुल कुमार
ताजपुर बिजनौर (पीपीएन) आज राजा का ताजपुर में उषा रानी के आंगनवाड़ी केंद्र पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी उषा रानी ने कहा महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं उन्होंने देश को आजाद कराने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई आज जो हम इस देश में इस आजादी से रहते हैं इसमें महात्मा गांधी की बहुत बड़ी भूमिका रही है इसलिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए कार्यक्रम में शामिल रहे उषा रानी रीना देवी रेखा रानी त्यागी जसमेर को अमित कुमार रेखा रानी इंद्रेश त्यागी कुसुम लता शर्मा आदि उपस्थित रहे
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/01/a69483c9-4d55-44fd-a6b9-c8ab4435284f-1024x512.jpg)