योग प्रेमियों ने दर्शाया संस्कृति व प्रकृति प्रेम

Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर

ताजपुर बिजनौर(पीपीएन)ग्राम सिडियावली में पतंजलि योग समिति, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजर व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में वैदिक हवन यज्ञ, औषधीय वृक्षारोपण और सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया ।
निर्धारित समय पर मानवेंद्र ने पंचामृत स्नान, महाभिषेक, कलश प्रतिष्ठापना आदि विधि पूर्वक  श्री सत्यनारायण कथा वाचन किया । उसके उपरांत कुमारी प्रतिभा और योगाचार्य प्रकाश चंद  ने वैदिक हवन कराया । उन्होंने यज्ञ की महत्ता का अनूठा  ज्ञान कराया । हवन उपरांत कुछ वैदिक प्रार्थना और वैदिक भजन गाए गए । डॉ० अनुज ने संगीतमय पंक्तिबद्ध सुन्दरकाण्ड पाठ किया 
इस अवसर पर औषधीय पौधों जैसे काला बांसा, तुलसी, हरसिंगार, पत्थरचट्टा, एलोवेरा का रोपण भी किया, कार्यक्रम आयोजक शुभम  का कहना है कि इसकी  प्रेरणा उन्हें योगाचार्य प्रकाश  के वृक्ष भंडारे से प्राप्त हुई है । महिला पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अंजू अरोड़ा ने रोपांतरित किए गए पौधों के गुणधर्मों पर प्रकाश डाला ।योगाचार्य प्रकाश चंद  ने कहा है कि यज्ञ हमारे दैनिक जीवन में अत्यधिक आवश्यक है। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा की विशेषता बताते हुए मिट्टी, पानी, धूप, हवा के माध्यम से आरोग्यता प्राप्त करने के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी । 
मानवेंद्र सिंह ने यज्ञ और गौमाता के वैज्ञानिक पक्षों में तर्क देते हुए बताया कि यज्ञ में भारतीय गौमाता के  शुद्ध 10 ग्राम घी की आहुति देने से लगभग 1 टन ऑक्सीजन  बनती है । इसी संदर्भ में प्रतिभा का कहना है कि आज हमारे समाज को हमारी गौ माता के वैज्ञानिक, आर्थिक और  आध्यात्मिक पक्ष के बारे में  जानने की नितांत आवश्यकता है । गौ माता के ऐसे दिव्य महिमामंडन से ओतप्रोत होकर शुभम ने भारतीय नस्ल की गौमाता को पालने का संकल्प किया ।  
डॉ अनुज ने  कहा कि शुभम के द्वारा वैदिक रीति और औषधीय पौधों के रोपांतरण के साथ जन्मोत्सव मनाया जाना हम सभी के लिए अनुकरणीय है । श्रीमती सारिका ने ऐसे अनूठे जन्मदिवस पर शुभम को बधाई दी और इस पद्धति को आगे अपनाने का संकल्प कराया ।  इसी के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम को समाप्त किया गया । मुख्य रूप से सुगंध कुमार, पवन देवी, स्वेता राजपूत, मनोज राजपूत, चित्र देवी, सरला देवी, परमवीर सिंह, सुनीता देवी, मनु प्रताप, प्रिंस कुमार,  शगुन और सुमित राजपूत आदि उपस्थित रहे ।