संवाददाता-डॉ जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
अफजलगढ़ बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)। अफजलगढ़ के गांव शिवपुरी में आयोजित पशु आरोग्य मेले में पशुओं की विभिन्न बीमारियों का उपचार किया गया। राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य स्वामी श्याम जी महाराज व पशु चिकित्सक धीरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्याम जी महाराज ने कहा है पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला उ प्र सरकार की मुख्य प्राथमिकता में हैं जिसमें चलता फिरता औषधालय की प्रतीक गौमाता के नश्ल सुधार भी योजना में हैं आरोग्य मेला से अनगिनत गौवंश एवं अन्य पशुओं को निशुल्क इलाज मिलने से पशु पालकों को बड़ी राहत मिलती है
पशु चिकित्साधिकारी अफजलगढ़ डॉ धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पशुधन विभाग की ओर से गांव शिवपुरी में वुधवार को ब्लाक स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजन किया गया। जिसमे 329 पशुओं का कृमि नाशक,62 पशुओ का बांझपन,26 का गर्भ परीक्षण तथा चिकित्सको की टीम ने गांव में घर घर जाकर 650 पशुओ को गलाघोंटू रोधी वैक्सीन लगाई।साथ ही उनकी समस्याओं को लेकर पशु पालकों को आवश्यक सुझाव दिए।मेले में सुनील कुमार,ग्राम प्रधान पति हेमन्त सिंह, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ उमा सिंह , डा, एसपी सिंह,संदीप कुमार, रूपचन्द्र , सुशील कुमार, निहाल सिंह, बाबूराम सिंह, टिकेंद्र कुमार आदि शामिल हुए।