नूरपुर में छापेमारी कर शराब की बोतलों के ढक्कन, क्यू आर कोड आदि किये बरामद, एक आरोपी पकड़ा

Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)कल देर रात जिला बिजनौर के नूरपुर में आबकारी विभाग व पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बोतलों पर लगाए जाने वाले ढक्कन, रैपर व क्यू आर कोड बरामद किये है। टीम के द्वारा मौके से एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना के आधार पर

आबकारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने कबीर नगर क्षेत्र में रिंकू शर्मा पुत्र आशाराम के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहाँ से टीम को 22 हजार देशी शराब की बोतलों के ढक्कन, मेक डबल ब्रांड 100 ढक्कन, इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के 100 ढक्कन, रॉयल स्टैग ब्रांड के 344 ढक्कन व एक बण्डल क्यू आर कोड जिनकी संख्या 4090 है के साथ ही मेक डबल ब्रांड के 8 पव्वे जो जाँच करने पर नकली पाए गए बरामद किये है। टीम द्वारा लाइसेंस माँगे जाने पर अभियुक्त के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।अभियुक्त को टीम अपने साथ ले गयी।