क्योंकि सच कड़वा होता है
पत्रकार -बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार पीपीएन बिल्केश्वर पर्वतमाला पर स्थित मानसा देवी के मंदिर जाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन सिर्फ पैसों के लालच में कुछ लोग इन श्रद्धालुओं की जिंदगी रोजाना दांव पर लगा रहे हैं. खड़ी पहाड़ी चढ़ाई पर दो से तीन यात्रियों को स्कूटी पर बैठाकर मंदिर तक पहुंचाने वाले 5 वाहनों को पुलिस ने सीज किया है.वैसे तो मनसा देवी के मंदिर तक जाने के लिए ट्रॉली की सुविधा उपलब्ध है और पैदल जाने वाले लोगों के लिए पैदल मार्ग भी मोजूद है, जिसकी दूरी करीब एक किलोमीटर है. इस छोटे से रास्ते को तय करने के लिए इलाके के लोग टाइगर रिजर्व प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की जान दांव पर लगा रहे हैं. इस पहाड़ी पर चढ़ने के लिए बाइक व स्कूटी का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है, जो पूरी तरह से बैन है. लोगों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ आज हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने कारवाई की शुरुआत की है, जिसके तहत पांच दोपहिया वाहनों को एमवी एक्ट (Motor Vehicles Act) के तहत सीज किया है
.जिस इलाके में मंदिर तक जान के लिए दोपहिया वाहनों का प्रयोग किया जाता है. वह इलाका टाइगर रिजर्व के अधीन आता है. इसके प्रवेश द्वार पर पार्क कर्मी मौजूद रहते हैं लेकिन वाहन चालकों से सांठ गांठ के चलते किसी को रोका नहीं जाता है.इस प्रतिबंधित मार्ग पर सवारी वाहनों को पहाड़ी पर जाने की मनाही है. लेकिन अपने साथ श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डालकर दोपहिया वाहन पर दो से तीन लोग बैठने के एवज में प्रति सवारी दो से तीन सौ रुपए तक वसूले जा रहे हैं. पैसे वसूलने से ज्यादा बड़ी बात लोगों की जान जोखिम में डालने की है. तो वहीं, पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया.