हरिद्वार ग्रामीण उत्तर में संगठन पर्व सदस्यता अभियान

Spread the love

रिपोर्ट – नसीम अंसारी

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज़) विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के मण्डल हरिद्वार ग्रामीण उत्तर में ‘संगठन पर्व’ #सदस्यता #अभियान – 2024 के सन्दर्भ में कार्यशाला ग्राम बहादरपुर जट ज्ञान पैलेस में आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता श्री अनिल अरोड़ा जी ने सदस्य बनाने में लिये मिस कॉल नंबर 8400002024 लॉंच किया।


मण्डल अध्यक्ष डॉ प्रणव यादव ने बताया के संघटन में सब कार्यकर्ताओ को एक जुट होकर के सदस्यता अभियान के इस महा पर्व को सफल बनाना है। भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान ने कहा में कार्यकर्ताओं को पार्टी के इस अभियान में बहुत हर्ष और सक्रियता के साथ प्रतिभाग कर इस कार्यक्रम की सफल बनाना चाहिए।

इस अवसर पर ज़िला महामंत्री आशु चौधरी जी , ग्राम प्रधान राजेश वर्मा जी , मण्डल महामंत्री सचिन चौहान पंकज चौधरी ,महिला मोर्चा अध्यक्ष रोशनी भट्ट , ज़िला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल अरविंद कुमार रेणु चौधरी ,अंकित चौहान ,श्रवण चौहान , विवेक चौहान , श्री नकली राम सैनी जी मुबारक अली राजेंद्र सिंह महावीर कश्यप सचिन कश्यप एवं वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।।

Leave a Comment