खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा के चाचा प्रिविंड वर्मा की तेरहवीं संस्कार पर श्रद्धांजलि

Spread the love

रिपोर्ट – हरिओम सिंह परिपाटी न्यूज़

लखीमपुर खीरी(परिपाटी न्यूज)। सांसद उत्कर्ष वर्मा के चाचा प्रिविंड वर्मा की तेरहवीं संस्कार पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रिसाल अहमद, पूर्व प्रत्याशी 137 विधानसभा पलिया कलां ने प्रिविंड वर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिसाल अहमद ने अपने संबोधन में कहा, “प्रिविंड वर्मा एक सम्मानित और प्रेरणादायक व्यक्ति थे। उनके योगदान और उनके द्वारा किए गए कार्यों की यादें हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी। उनकी कमी को भरना संभव नहीं है, लेकिन उनके द्वारा छोड़े गए मार्ग पर चलकर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।”श्रद्धांजलि सभा में परिवार के सदस्य, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और अन्य सम्मानित अतिथि भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर प्रिविंड वर्मा के जीवन और उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Comment