रिपोर्ट-राजवीर सिंह तोमर / परिपाटी न्यूज़ मीडिया, हरिद्वार
हरिद्वार पीपीएन। हरिद्वार के होटल गोडविन में एक कार्यक्रम के आयोजन में आए भारत के अलग-अलग राज्यों से तमाम हस्तियों ने शिरकत की।
ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) अशोक वर्मा ने प्रसिद्ध फिल्म /निर्देशक /निर्माता/ लेखक -के.सी. बोकाडिया से मुलाकात की, श्री बोकाडिया ने देश को एक से एक हिट फिल्में प्रदान की हैं जैसे कुदरत का कानून ,लाल बादशाह, तेरी मेहरबानियां, रिवाज आदि आदि। श्री वर्मा ने बताया की एक लंबे अंतराल के बाद यह मुलाकात हुई है । और लंबे अंतराल के बाद मुलाकात करके भी बहुत ही अच्छा लगा।
अशोक वर्मा ने उत्तराखंड में फिल्म सिटी के स्थापना किए जाने पर बातचीत की। कहा कि सरकार से भी जल्दी कदम उठाने का आग्रह किया जाएगा । उन्होंने साथ ही यह आग्रह भी किया की उत्तराखंड को फिल्म निर्माण का केंद्र बनाया जाए, क्योंकि उत्तराखंड स्विजरलैंड से कम नहीं है। और अपने आप में ही उत्तराखंड फिल्म सिटी है, यहां पर प्राकृतिक सौंदर्यकरण भरपूर है।