संवाददाता – सूरज गूर्जर
सहारनपुर (पीपीएन) जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के अभियान के अंतर्गत 22, 28 और 29 जनवरी को 72 सत्र आयोजित कर 7104 चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण किया जायेंगा। इन लाभार्थियों के द्वितीय डोज के लिए समान वैक्सीन को सुरक्षित रखा जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बलजीत सिंह सोढ़ी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22, 28 और 29 जनवरी को जिला चिकित्सालय में कुल 11 सत्र ) आयोजित होंगे। जिसमें 1142 चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार जिला महिला
चिकित्सालय में 881 के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। रिवमपिंग सेंटर नहेरू मार्किट, सहारनपुर केयर हॉस्पिटल तथा तारावती हॉस्पिटल में 7 सत्र आयोजित किये जायेंगे। जिसमं 700 चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में भी 7 सत्र आयोजित किये जायेंगे जिसमें 729 चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण किया जायेंगा।
डॉ. बी0एस.सोढी ने बताया कि इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसावा में 8 सत्र आयोजित कर 845 चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र,रामपुर मनिहारान में 7 सत्र आयोजित कर 663 का लक्ष्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुवांरका में 7 सत्र आयोजित कर 661, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुजफ्फराबाद में 7 सत्र आयोजित कर 730 का लक्ष्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंगोह में 7 सत्र आयोजित कर 665 चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरौडा व फतेहपुर में 29 जनवरी को एक-एक सत्र आयोजित किये जायेंगे। हरौडा में 36 तथा फतेहपुर में 52 चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया
गया है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को 18 सत्र आयोजित किये जायेंगे। जबकि 28 जनवरी को 25 तथा 29 जनवरी, 2021 को 29 सत्र आयोजित किये जायेंगे