संवाददाता- सूरज गूर्जर
सहारनपुर (पीपीएन) वनों में आग की घटनाओं पर नियन्त्रण रखने, अग्नि दुर्घटनाओं के संबंध में विभिन्न श्रोतों से सूचनाओं को एकत्र करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक वन प्रभाग श्री आर0बालाचन्द्रन ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वनों में आग पर तत्काल नियंत्रण करने के लिए प्रभागीय कार्यालय, शिवालिक वन प्रभाग, 82 राज विहार कालोनी, पेपर मिल रोड कार्यालय में एक प्रभागीय वन अग्नि नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। वन अग्नि दुर्घटनाओं की सूचना इस नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नम्बर 7500868830 एवं 7839435280 पर कभी भी दी जा सकती है। उन्होने कहा कि वनों मंे होने वाली नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री सैयद अरशद हुसैन प्रधान लिपिक व श्री कमल सिंह तोमर स्टैनो सहायक होंगे।
आर0बालाचन्द्रन ने कहा कि कंट्रोल रूम को मिलने वाली अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल इसकी प्रविष्टि वन अग्नि दुर्घटना पंजिका में की जायेगी। अग्नि सीजन वर्ष 2021 में इस वन प्रभाग के आरक्षित/संरक्षित वन क्षेत्रों में ज्वलनशील पदार्थ सहित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जनसाधारण से अनुरोध किया है कि आरक्षित व संरक्षित वन क्षेत्र में अग्नि की दुर्घटना होने/देखे जाने पर सूचना प्रभाग में स्थापित नियंत्रण कक्ष के मो0नं0 पर दें।