जड़ी बूटी दिवस पर 2500 से भी अधिक निशुल्क पौधे बांटे गएं

Spread the love


संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

नूरपुर,बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस 4 अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस के रुप में मनाया गया । इसी उपलक्ष्य में आज भारत सेवा धाम आरण्यक न्यास, मोरना में निशुल्क विशाल वृक्ष भंडारे का आयोजन किया गया । पतंजलि योग समिति, इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन, और आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में लगभग 2500 पौधे निशुल्क वितरित किए गए । जिसमें छायादार, फलदार एवं

औषधीय गुणों से युक्त हजारों पौधें बांटे गए । कार्यक्रम का शुभारंभ उमेश कुमार राणा, प्रमोद त्यागी, गजराज सिंह, देवराज सिंह महाराज, अनिल, पिंकी, मीनू द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । योगाचार्य प्रकाश चंद और अंजू अरोड़ा ने उपस्थित सभी लोगों को संगीतबद्ध यौंगिंग जॉगिंग का अभ्यास कराया । डॉक्टर रामानुज ने अपनी मधुर वाणी से गीत प्रस्तुत कर वृक्ष भंडारे में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आवाहन किया। तत्पश्चात 5 मिनट में 100 से भी अधिक आसनों के अभ्यासी योगाचार्य प्रकाश चंद ने विभिन्न प्रकार के पौधे एवं जड़ी बूटियों के गुणधर्म बताएं ।

उन्होंने हरसिंगार, गिलोय, नीम, एलोवेरा, अमरूद, जामुन, अर्जुन आदि पौधों के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी । कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को एक एक डायरी व पेन भेंट किए गए ताकि वृक्ष भंडारे में प्राप्त जानकारी लिख लें । अंजू अरोड़ा जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति व उनकी सहयोगी बहनों ने संगीतबद्ध सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया । तदुपरांत उन्होंने एलोवेरा, काला बांसा पत्थरचट्टा, तुलसी आदि पौधों के उपयोगिता बताई । उमेश राणा एवं अनिल कमल, जो कि विगत वर्षों में वृक्ष भंडारे के आयोजक रह चुके हैं । उन्होंने योगाचार्य

प्रकाश चंद के इस वृक्ष भंडारे की सराहना और प्रसंशा की । अब तक विगत वर्षों में 7 वृक्ष भंडारों में लगभग 25000 से अधिक पौधे बांटें का चुके है ।संजय चौहान जिला उपाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में 1 व्यक्ति को 422 पौधे रोपण करने की आवश्यकता है, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे । चांदपुर क्षेत्र की विधायिका कमलेश सैनी ने वृक्ष भंडारे की महत्ता पर प्रकाश डाला और पौधों की उपयोगिता को समझाया । धामपुर क्षेत्र विधायक श्री अशोक कुमार राणा ने योगाचार्य व उनकी समस्त टीम को धन्यवाद देते हुए औषधीय पौधों के इस विशाल वृक्ष भंडारे के आयोजन की प्रसंशा की । उन्होंने कहा कि वृक्ष ही

हमारे जीवन का आधार है अतः अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। अतिथियों के रूप में अशोक कुमार राणा, चन्द्रवीर सिंह गहलोत, आचार्य हरेंद्र, जितेंद्र वैश, बलवीर सिंह, सुरेश सैनी, कमलजीत सिंह नूर, डा0जितेंद्र कुमार तोमर, कैप्टेन आशीष वीर सिंह, अनिल कुशवाह , शुभम वालिया आदि उपस्थित रहे । सभी अतिथियों को पुष्प मालाओं से सुशोभित किया गया व स्मृति चिन्ह के रूप में पतंजलि टीम की ओर से एक एक गमले वाला पौधा और डायरी भेंट की गई । कार्यक्रम

को सफल बनाने में मुख्य रूप से देवराज महाराज, अनिल कमल, आचार्य हरेंद्र, ऋषि राम, मनु प्रताप, विशाल, मोनू, अनुज कुमार, सारिका गर्ग, कविता रस्तोगी, मीनू, बृजेश रस्तौगी पूजा राजपूत, विनीत आदि का सहयोग रहा । कार्यक्रम का कुशल संचालन मानवेंद्र सिंह ने किया । अंत में उपस्थित सभी जनों को प्रसाद वितरण किया गया और औषधीय पौधे बांटें गए । इसी के साथ धार्मिक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।