आभा फाउंडेशन के द्वारा कराई गई, गरीब कन्या की शादी

Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

नूरपुर,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) डायमंड सिटी में आभा फाउंडेशन के द्वारा राजा का ताजपुर के मसता सिंह तोमर की पुत्री का विवाह संपन्न कराया गया जिसका पूरा खर्च आभा फाउंडेशन की अध्यक्षा आभा सिंह के द्वारा अपने खर्च से संपन्न कराया गया जिसमें शादी का सारा खर्च जैसे दहेज खाना और ज्वेलरी कपड़े वगैरह का पूरा खर्च लगभग एक हजार

आदमियों का खाना भी दिया गया जिसमें घराती बाराती मिलने वाले सभी शामिल हुए इस शादी में लगभग दो से ढाई लाख रुपए का खर्च किया गया जो आभा सिंह ने अपने पास से किया इसमें किसी का कोई योगदान नहीं है यह इनके द्वारा 34 वी शादी कराई गई है बिना किसी भेदभाव के इतना अच्छा कार्य कर रही हैं अगर और लोग भी इसी तरह के गरीबों के कार्यों में हाथ बंटाने लगे तो बहुत से लोगों के समस्याएं हल हो जाएंगी

और किसी भी गरीब की बेटी क्वारी नहीं रहेगी शादी में जितने भी लोग शामिल हुए सभी ने आभा सिंह की बहुत सराहना की आज समाज को इस तरह के लोगों की ही जरूरत है और समाज को भी चाहिए कि इस तरह के लोगों को आगे आने में उनकी मदद करें और उनके कार्यों में भी उनका साथ दें जिससे कि उनको भी आगे बढ़ने और मदद करने के लिए उनका हौसला बढ़ता रहे और निरंतर लोगों की मदद करते रहें