रिपोर्ट जोगेन्द्र सिंह तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बीसलपुर
पीलीभीत पीपीएन । बीसलपुर सीएससी चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी मीना देवी का पूरा कार्यकाल सराहनीय रहा उन्होंने ने पूरी लगन और ईमानदारी से नौकरी के दौरान कार्यकाल पूरा किया। मीना देवी ने कोरोना महामारी के दौरान अपने घर और बच्चों से दूर रहकर पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया। अपनी जान की परवाह करते हुए उन्होंने कोरोना काल दौरान पूरे समय इमानदारी से ड्यूटी की। मीना देवी ने ड्यूटी के दौरान कभी भी आलस से नहीं किया और हमेशा समय से ड्यूटी पहुंची मरीजों के साथ हमेशा उन्होंने सेवा भाव के साथ कार्य किया। भीषण कोरोना महामारी के दौरान पूरे समय अस्पताल में रहकर ड्यूटी की।
नौकरी का कार्यकाल पूरा होने पर समस्त स्टाफ ने उनके कार्य की सराहना की। अधीक्षक ठाकुर दास सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें फूल माला पहनाकर उपहार भेट किये और सभी ने शुभकामनाएं दी। विदाई कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक डॉ ठाकुरदास, डॉ अंजू, डॉक्टर मुनेश, डॉक्टर लेखराज सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।