![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/08/Screenshot_20210617-165943_Gallery.jpg)
मंडल ब्यूरो-जोगेंद्र तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया
पीलीभीत(परिपाटी न्यूज)बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृता खास के मैकूलाल राना के दो वेटे है जिसमे छोटे वेटे राजू की शादी पिछले वर्ष फरीदपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नगरिया से हुई थी
शादी के वाद से राजू की पत्नी अक्सर अपने मायके मे ही रहा करती थी!जिसको लेकर राजू काफी तंग रहता था! राजू कई वार विदा कराने अपनी ससुराल नगरिया गया था लेकिन पत्नी राजू के साथ आने को तैयार नही हुई।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210801-WA0000.jpg)
चार माह वीत जाने के वाद राजू एक सप्ताह पूर्व पत्नी की विदा कराने की वात कहकर अपने गाव अमृता से अपनी ससुराल नगरिया गया।जहा पर गुरूवार की शाम पत्नी की विदा कराये जाने को लेकर विवाद हो गया था!जिसके वाद राजू ने गाव के वहार खड़े पेड पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
राजू के ससुरालियो ने राजू के पिता मैकूलाल को राजू की आत्महत्या की सूचना फोन पर दी ।सूचना पाकर मृतक राजू के पिता राजू की ससुराल पहुंचे उससे पहले ही राजू के ससुरालियो ने पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा दिया
मृतक राजू के पिता का कहना है कि राजू के ससुरालियो ने उसकी पत्नी की विदा रोक रखी थी और राजू को फोन करके विदा किये जाने की वात कहकर ससुराल वुलाया और उसकी हत्या कर दी मौत के वाद राजू के पिता का रोरोकर वुरा हाल है।फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सब साफ होगा।