संवाददाता-हर्षित भारद्वाज/परिपाटी न्यूज मीडिया
चांदपुर,बिजनौर(परिपाटी न्यूज) मण्डी कोटला में स्थित नेहरू चौक के पास लगे बिजली के खंभे तारो की अव्यवस्था के कारण हादसों को बढ़ावा दे रहे है । जिसमें आए दिन फॉल्ट होते रहते हैं। जिसको लगातार प्रशासन द्वारा नज़र अंदाज़ किया जा रहा हैं।
कल बुधवार की रात 8:00 बजे नेहरू चौक पर एक बिजली के खंभे में तेज़ी से फॉल्ट हुआ जिस कारण उस में चिंगारी निकली और आस पास की दुकानों में व नीचे खड़े लोगो पर चिंगारी गिरने लगी। जिससे लोग इधर उधर भागे तथा चौक के पास निकलने वाला ट्राफिक भी जाम हो गया । जबकि यहां सब शाम में हुआ तो ज्यादा जाम नहीं था। कभी कभी यहां दिन में हो जाता है जिससे गाड़ी जल्द बाजी में आपस में टकरा जाती हैं। आप को बता दें जब फॉल्ट हुआ तो खभे को दूर से ही देखा जा सकता था। वह काफी लंबे समय तक दिवाली में जलने वाले अनार की भाती जलता दिखाई दे रहा था। जिसको देख वहां पर खड़े लोगों ने तुरंत बिजली घर में फोन करके बिजली कटवाई। खंबे के नीचे एक पान की दुकान है। जिसमे करंट फैलने का डर रहता है अब तो वैसे भी नगर में दो दिन से बारिश का माहौल बना हुआ है। वहा के निवासी संस्कार शर्मा का कहना है कि इस खंभे पर इतने ज्यादा कनेक्शन हो रहे हैं कि वहां पर एक और खंभा लगना चाहिए तथा तारो को व्यवस्थित ढंग देना चाहिए। क्योंकि बारिश व तूफान के चलते तार आपस में टकराते है जिससे तारो में विस्फोट होता है। विस्फोट होने के कारण लाइट बाधित रहती है और लोग परेशान हो जाते हैं। यह सिर्फ एक बार का किस्सा नहीं है। यहां मैं काफी साल से देखता आरहा हूं। इस खंभे पर हर 15 दिन बाद फॉल्ट जरूर होता है। आस पास के दुकानदारो का कहना है कि प्रशासन लंबे समय से इस कार्य को नज़र अंदाज़ कर रहा है। मंडी कोटला में कई ख़भे इसी जर्जर हालत में है। जिनका सुधार होना जरूरी हैं।