संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
राजा का ताजपुर बिजनौर(परिपाटी न्यूज़ )चौक बाजार ताजपुर में स्थित सरकारी नल खराब होने की वजह से राहगीरों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था चौक बाजार में सरकारी नल एक ही है जो अनेक गांवों के लोगों की प्यास बुझाता है वहां पर लगभग 15 दिन से किसी कारण से नल में खराबी आ गई काफी लोगों के द्वारा जब यह सूचना ग्राम प्रधान फरहाना परवीन के पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी को दी गई लेकिन उनके द्वारा सभी की बातों को अनसुना किया गया नल नहीं सही कराया गया लेकिन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व समाजसेवी धर्मअवतार वर्मा ने बीते दिन मिसाल कायम करते हुए नल को ठीक कराया एवं राहगीरों की समस्या का समाधान किया