राजा का ताजपुर में चला नालो की सफाई काअभियान

Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर परिपाटी न्यूज़ मीडिया

ताजपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) आज 14 जुलाई दिन बुधवार को राजा का ताजपुर में वार्ड नंबर 10 में ग्राम प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद की ओर से नालों की सफाई का अभियान चलाया गया ताजपुर के वार्ड नंबर 10 के मोहल्ला पोखर में नालों के अंदर बहुत ज्यादा गंदगी और घास होने के कारण नालों का पानी आज हुई बारिश की वजह से नाले ओवरफ्लो होने के कारण पानी घरों के अंदर घुसने लगा सब मोहल्ले के लोगों ने व वार्ड मेंबर अर्जुन गिरी ने ग्राम प्रधान पति शमशाद अहमद को फोन किया और उनसे मदद मांगी प्रधान पति ने फोन सुनते ही सफाई कर्मियों की टीम को वहां भेज कर नाले की सफाई कराई और खुद भी वही मौजूद रहे और पूरी सफाई व्यवस्था अपने सामने ही कराई इससे मोहल्ले वालों को पानी घरों में घुसने से निजात मिली ग्राम प्रधान पति शमशाद अहमद, वार्ड नंबर 10 के मेंबर अर्जुन गिरी ,रजत, मोहित, अनिल ,आशीष ,नरेंद्र कुमार ,कुंवर पाल, प्रांजल ,व वार्ड नंबर 11 के मेंबर अफजाल अहमद आदि मोके पर मौजूद रहे