ट्रैक्टर टिपलर और कार की भिड़ंत में कार सवार युवक की दर्दनाक मौत

Spread the love

संवाददाता-मोहम्मद राशिद/परिपाटी न्यूज मीडिया

अफज़लगढ़,बिजनौर (परिपाटी न्यूज) खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनोर के कोतवाली अफजलगढ़ से है। मामला कल 13 जुलाई कल मंगलवार देर शाम का है बतादे अफज़ल गढ़ के कासमपुरगढ़ी नेशनल हाईवे 74 पर ब्लाक के सामने ट्रैक्टर टिपलर और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई ।जिसमें कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक धर्मपुर का निवासी है और वह धर्मपुर से थाना अफजलगढ़ क्षेत्र की ओर जा रहा था । वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर-टिपलर चालक को भी हिरासत मैं ले लिया है l