रोशनाबाद जेल की बैरक में तैनात दो सिपाहियों को किया निलंबित

Spread the love

रोशनाबाद जेल की बैरक में तैनात दो सिपाहियों को
किया निलंबित
संवाददाता परमेंदर नारायण
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज़ )रोशनाबाद,हरिद्वार जेल में बंद नामी गैंगस्टर का दिल्ली के बड़े सर्राफा कारोबारी से रंगदारी का फोन जाने पर हरकत में आई एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने रविवार को देर रात जेल में छापामार कर गैंगस्टर के कब्जे से 2 फोन बरामद किया। यही नहीं लापरवाही के मामले में आईजी जेल ने जेल की बैरक में तैनात दो सिपाहियों को भी निलंबित कर जांच ​बिठा दी है। वही जेल के अंदर से रंगदारी मांगने का दुस्साहस करने वाले गैंगस्टर को टिहरी की जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं रंगदारी मांगने के मामले में गैंगस्टर के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने पिछले दिनों एक सुनार से करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली के सर्राफा कारोबारी वैभव बंसल निवासी हुड्डा मार्केट सेक्टर 46 गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया था। वह तभी से जिला कारागार में बंद है। आरोप है कि पहले से जेल में बंद गैंगेस्टर इंतजार पहलवान उर्फ भूरा, नावेद आलम ने वैभव को धमकाया कि अपने घर से पैसे मंगाए। वैभव के मना करने पर उसने धमकी दी। इसके बाद इंतजार ने वैभव के घर फोन कर रंगदारी मांगी। हालांकि वैभव ने इसकी शिकायत जेल प्रशास को भी की थी और वैभव के परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस को इंतजार पहलवान की हरकतों के बारे में बताया तो एसटीफ देहरादून की टीम, हरिद्वार पुलिस और प्रशासन के साथ हरिद्वार जेल में रेड मारने पहुंच गई।कई बैरकों की जांच के बाद भूरा के कब्जे से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। वहीं इस मामले में जेल आईजी की ओर भूरा की बैरक में तैनात सिपाही सुनील तोमर और देवराज सिंह को संस्पेंड कर ​दिया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में दो सिपाहियों को लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है। सिडकुल थाने में भी एक मुकदमा दर्ज कराया गया है।दिनांक 10/01/2021 को इतंजार पहलवान तथा नावेद आलम द्वारा बताये गए स्थान पर सोने की चैन(कीमत करीब 1.5 लाख) लेकर जाने हेतु वैभव की पत्नी को विश्वास मे लेकर बताए गए स्थान पर सोने की चैन लेकर जाने को कहा गया ।वहां पर साहिल अली जो कि बाईक माकेनिक है और नावेद आलम का दोस्त है जिसे एस0टी0एफ व हरिद्वार पुलिस ने मौके पर वैभव बंसल की पत्नी से चैन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके तुरंत बाद ही नावेद आलम ने परवेज आलम को साहिल से चैन लेने भेजा था, परवेज आलम जो कि नावेद आलम का भाई है इसे भी एस0टी0एफ0 व हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया । जेल से इस प्रकार गतिविधिया संचालित होने की पुख्ता सूचना पर पुलिस महानिदेशक के आदेश के क्रम में एस0टी0एफ तथा हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया तथा रोशनाबाद जेल मे रेड डाल कर चेंकिग की गई थी । जेल से 2 मोबाईल फोन , 2 सिम कार्ड , 1 मोबाईल चार्जर बरामद किया गया है ।