सुखविंदर गर्गस/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार
हरिद्वार पीपीएन। विश्व पर्यावरण दिवस के शुभवसर पर जागृति सामाजिक धर्मार्थ एवं शैक्षिक ट्रस्ट के तत्वाधान में आरोग्य फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल प्लांट पर के के मिश्रा अपर ज़िला अधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) हरिद्वार एवं डेप्युटी कलेक्टर संतोष पाण्डे जी द्वारा औषधीय एवं अन्य पोधाें का रोपण किया गया । आज शुभ अवसर पर जागृति मिशन १ करोड़ पेड़ के अंतर्गत 1001 पेड़ भिन्न भिन्न जगहों पर लगाए गये।
इस अवसर पर महेन्द्र आहूजा जी, अनिल शर्मा जी, अभिषेक सैनी जी संजीव रहल जी तथा अन्य जागृति ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे । और सभी साथियाे द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर के. के. मिश्रा जी द्वारा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर उपस्थित सभी साथियाें के साथ अपने विचार साँझा किये तथा मिशन एक करोड़ पेड़ में अपना सहयोग दिया।