*पीपीएन /सौरभ कुमार /नई टिहरी* :-जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव* ने कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा संपादित दैनिक कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने दैनिक रुप से सैंपलिंग के निर्धारत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर उप जिलाधिकारियों को ग्राम प्रधानों से बात कर सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है।मास प्रोफिलेक्सिस के तहत बीएलओ के द्वारा बूथवार उपलब्ध कराई जा रही आइवर मेक्टिन दावा के वितरण को धीमी प्रगत्ती पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित उप- जिलाधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि मास प्रोफिलेक्सिस के तहत अबतक 17 लाख से अधिक आइवर मेक्टिन टेबलेट वितरण हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। जबकि होम आइसोलेशन पर रह रहे व्यक्तियों के लिए अबतक लगभग 20 हज़ार दावा की किटें तैयार कर क्षेत्रीय अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा चुकी है।इसके अलावा लक्षणयुक्त व्यक्तियों के लिए दवा की किटें निरंतर तैयार करते हुए उपलब्ध कराई जा रही है। हाल ही में विकासखंड चम्बा, जौनपुर व कीर्तिनगर के लिए 2500 किटें तैयार की जा चुकी है। *कोविड के दौरान सीएचसी, पीएचसी व सब सेंटर स्तर तक के स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण व स्वास्थ्य उपकरण इत्यादि को लेकर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सोमवार तक चेक लिस्ट तैयार करते हुए अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें ताकि ससमय इन स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यकता अनुसार सुदृढ़ीकरण के कार्य व उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके।**इसके अलावा उन्होंने पिछले 24 घंटे में आये कोविड पॉजिटिव मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की क्लस्टर केसेज में कॉन्टिनमेन्ट जोन बनाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट किया की कॉन्टिनमेन्ट जोन में लोगो का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के साथ ही दवाओं का वितरण करना सुनिश्चित करें।**जिलाधिकारी ने शासन द्वारा निर्धारित कोविड संबंधी एसओपी का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है। कहा स्थिति नियंत्रण में है इसमे किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाय। स्पष्ट किया कि अधिकारी शादी समारोहों में अनिवार्य रूप से औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।*इसके अलावा बैठक में तहसील स्तर पर कोविड कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने, एसडीएच नरेंद्रनगर में ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट, लिफ्ट का आगणन, सिटी स्कैन रूम व पीडियाट्रिक वार्ड के आगणन को लेकर भी चर्चा की गई।*बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, मुख्य चिकित्सधिकारी सुमन आर्य, सभी उपजिलाधिकारी व प्रभारी चिकिसाधिकारी उपास्थिति थे।*