संवादाता विक्रमजीत सिंह / परिपाटी न्यूज़
हरिद्वार पीपीएन–
आज दिनाँक 29/05/21 को समय प्रात 05:00 बजे थाना सिडकुल स्तिथ आई पी 2 लाइफ लोंग कंपनी में कार्यरत श्रमिक अखिलेश पुत्र रामसेवक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मलिया कलुआपुर पोस्ट सिसैया कला जनपद खीरी पर कंपनी के अंदर किसी अज्ञात द्वारा सर पर लोहे की रॉड से मार कर मृत्यु कर दी गयी है। थाना सिडकुल पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।