
रिपोर्ट- एस पी तंवर
बिजनौर(परिपाटी न्यूज)। उत्तर प्रदेशीय जु० हा० स्कूल शिक्षक संघ, बिजनौर के ब्लाक किरतपुर ईकाई का त्रिवार्षिक अधिवेशन, बी0आर0सी0 किरतपुर में दिनांक 22-04-2025 को सम्पन्न हुआ। जिसमे चुनाव आधिकारी नरेश कुमार ब्लॉक मंत्री नजीबाबाद, पर्यवेक्षक नजमा खातून महिला उपाध्यक्ष,सह चुनाव पर्यवेक्षक अल्फिया जावेद ज़िला संयुक्त मंत्री, उमेश कुमार जिला संयुक्त मंत्री की देखरेख में सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत सभी पदो पर 228 मत थे, जिनमें से 95% कुल 216.मत पड़े। जिसमें कुलदीप कुमार सिंह को अध्यक्ष पद हेतु 110 मत प्राप्त हुए

जबकि आनंदपाल को 106 मत प्राप्त हुए अध्यक्ष पद हेतु कुलदीप कुमार सिंह को चार मतों से विजय घोषित किया गया। मंत्री पद पर अरुण कुमार को 108 मत प्राप्त हुए जबकि तरन्नुम को 105 मत मिले। अतः मंत्री पद पर अरुण कुमार को विजय घोषित किया गया। कुलदीप कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष पद पर और अरुण कुमार ब्लॉक मंत्री पद पर निर्वाचित हुए । बाकी सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। परिणाम घोषणा के उपरांत नवगठित कार्यकारणी को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री राहुल राठी ने पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित रही।