आपदा के इस बड़े संकट में भी जलमग्न हुए अस्पताल को सुचारू रूप से व्यवस्था में लाएं सेक्टर प्रभारी दयानंद…..

Spread the love

जतिन शर्मा/परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार


हरिद्वार पीपीएन। हरिद्वार भूपतवाला में आधार अस्पताल (Base Hospital) में कोरोना व सभी ्रोगों सेे ग्रसित मरीजों का इलाज चल रहा है, वही इस महामारी के चलते जहां मरीज परेशान हैं ऐसी परिस्थिति में मौसम की मार ने बारिश शुरू कर दी, बारिश ने ना सिर्फ मरीजों की बल्कि सरकारी तंत्र की भी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह किया ।


ऐसे में सेक्टर मजिस्ट्रेट दयानंद ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए ना केवल पानी बाहर निकालने का कार्य कियाा बल्कि दिन रात दलबल सहित बाहरी संसाधनों का भी उपयोग कर सभी मरीजों की जान को सुरक्षित सुचारू रूप से व्यवस्थित बनाये रखा। गनीमत यह रही सेक्टर प्रभारी दयानंद मौके पर उपस्थित रहकर जल की निकासी मोटर द्वारा खुद की उपस्थिति में करवाई जिससे राज्य संपदा का लाखों का नुकसान होने से बचाया व मरीजों का सही रूप से उपचार चलता रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट का कार्य शैली सराहनीय है ऐसा वहां उपस्थित सभी मरीज व उनके संबंधी रिश्तेदारों ने बताया, प्रदेश को ऐसे ही अनुभवी एवं कुशल अधिकारियों की आवश्यकता है जो विपरीत परिस्थितियों में भी व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु बनाकर रखें । क्षेत्रीय लोगों ने व रणकेश्वर धाम के अष्ट कौशल बाल योगी श्री महंत हरेराम गिरी जी महाराज ने सेक्टर मजिस्ट्रेट का आभार व्यक्त किया उन्होंने संबोधन किया कि प्रदेश को ऐसे ही अधिकारियों की आवश्यकता है ।

Leave a Comment