मंत्री सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्राम उद्योग गणेश जोशी आज हरिद्वार……

Spread the love

हरिद्वार। पीपीएन। मंत्री सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्राम उद्योग गणेश जोशी आज हरिद्वार पहुंचे। श्री  जोशी ने पतंजलि योगपीठ पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। इसके बाद  गणेश जोशी सिडकुल उद्योग के उद्यमियों व प्रतिनिधियों से मुलाकात की। श्री जोशी ने कोरोना महामारी के समय में आगे बढकर सरकार को राहत कोष में  सहयोग दिये जाने पर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा मायापुर पहुंचकर महंत रवींद्र पुरी महाराज से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया।


सिडकुल उद्यमियों से मुलाकात में कर्फ़्यू के समय में कोई समस्या स्थानीय स्तर पर न हो इसकी जानकारी ली। सभी ने जिला प्रशासन की ओर से पूर्णसहयोग मिलने की बात कही।  कम्पनी कर्मचारियों के  लिए भी आवागमन में कोई दिक्कत नहीं है।


श्री जोशी ने कहा कि सरकार  उद्योग को किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होने देगी। उद्योगिक इकाइयों के प्रभावित होने से बड़ी संख्या यहां कार्यरत लोगों की आजीविका पर असर पड़ना स्वाभाविक है इसलिए उद्योगोंको पूरा सहयोग रहेगा. 
इस दौरान विधायक रानी पुर आदेशचौहान ,सिड़कुल आर एम गणपत रावत ,एकम्स के प्रबंध निदेशक संदीप जैन और  सिड़कुल के ऊधयमी  मोजूद रहे । 

रिपोर्ट – सूखविन्दर गर्गस /परिपाटी न्यूज मीडिया

Leave a Comment