समाजसेवी इ० कविश राणा ने बेटे की शादी बिना दहेज के करके की मिशाल कायम

रिपोर्ट – शुभम वालिया/परिपाटी न्यूज मीडिया मुरादाबाद
मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज)- प्यार, विश्वास और सात जन्मो के पवित्र बंधन में सात फेरे लेकर जनपद बिजनौर के गोहावर निवासी मुरादाबाद के प्रसिद्ध व्यापारी इ० कवीश राणा के पुत्र लक्षित राणा अग्निवंशी और मुरादाबाद निवासी अनुपम दुबे की पुत्री मयूरी दुबे विवाह के पवित्र बंधन में बंधे जिसका साक्षी मुरादाबाद का चर्चित प्रतिष्ठान आम्रपाली बना, बता दें कि जहाँ आज भी समाज के कुछ हिस्सों में दहेज एक अभिशाप बना हुआ है।

वहीं कुछ लोग दहेज के खिलाफ रहकर समाज में मिसाल कायम करते है एसी ही मिसाल इ० कवीश राणा ने भी प्रस्तुत की है, इस विवाह समारोह में प्रदेश की अनेक राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक हस्तियों ने पहुंचकर युगल जोड़े को आशीर्वाद दिया और परिवार को शुभकामनाए दी, परिवार के सदस्यों में इ० कवीश राणा की माता संतोष कुमारी, इ० ललित कुमार, अक्षय कुमार, आर्किटेक्ट उज्जवल राणा, चंद्रसेन राणा, परवेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, महेश चौहान, गजपति चौहान, रजनीश राणा, अवनीश राणा ने आगंतुकों का स्वागत किया