परिपाटी न्यूज़

Home उत्तर प्रदेश बिजनौर अक्ष कॉलेज द्वारा आयोजित क्विज मैराथन परीक्षा का सम्मान समारोह 6 अप्रैल को

अक्ष कॉलेज द्वारा आयोजित क्विज मैराथन परीक्षा का सम्मान समारोह 6 अप्रैल को

0
अक्ष कॉलेज द्वारा आयोजित क्विज मैराथन परीक्षा का सम्मान समारोह 6 अप्रैल को
Spread the love

रिपोर्ट – शुभम वालिया/परिपाटी न्यूज मीडिया बिजनौर

बिजनौर (परिपाटी न्यूज) ताजपुर- स्थानीय अक्ष ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस एवं एम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय क्विज मैराथन प्रतियोगी परीक्षा का सम्मान समारोह दिनांक 06 अप्रैल 2025 को रहेगा l अक्ष ग्रुप के चेयरमैन हाजी इमामुद्दीन अंसारी एवं प्रशासनिक निदेशक स. हरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसंबर 2024 को आयोजित इस परीक्षा में कुल 3813 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था l

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सूचना दे दी गई है l इस प्रतियोगी परीक्षा में के.एम.इंटर कॉलेज, धामपुर के लविश कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर फीना के विवेक कुमार तथा ओम शिक्षण संस्थान शाहपुर खेड़ी के आर्यन राजपूत क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे l अन्य सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here