थाना क्षेत्र मे महिला को बहलाफुसालकर हरिद्धार से लाकर ड्रीम वैली रिसार्ट मे बलात्कार करने वाले अभियुक्त को थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) थाना हाजा की MDT पर समय 16.38 बजे सूचना मिली की ड्रीम वैली रिसार्ट सूर्यधार रोड रानीपोखरी पर एक व्यक्ति के द्धारा एक महिला के साथ बलात्कार किया है। उक्त सूचना पर तत्काल सज्ञान लेते हुऐ उ0नि0 विक्रम सिह नेगी को मय़ चीता व गौरा चीता मोबाईल के मौके पर भेजा गया मौके से दोनो पुरुष व महिला को थाने लाया गया। पीडिता से म0उ0नि0 ज्योति के द्धारा पूछताछ की गयी तो पीडिता के द्धारा बताया गया कि अभियुक्त से मेरी दोस्ती थी। तथा मुझे हरिद्धार से घुमाने के लिये ड्रीम वैली रिसार्ट रानीपोखरी लेकर आया था। होटल के कमरे मे अभियुक्त के द्धारा मेरे साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ बलात्कार किया गया। शिकायतकर्ता/पीडिता की शिकायत पर थाना थाना रानीपोखरी पर तत्काल दिनांक -26.2.25 को मुकदमा अपराध स0 19/25 धारा -64/351(2),352 BNS में

अभियोग पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त आदित्य गिरि पुत्र सन्तोष गिरि निवासी गली न0 ए-1 सुभाषनगर ज्वालापुर जनपद हरिद्धार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है। जानकारी करने पर यह भी ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त शादी-शुदा है तथा जिसके दो बच्चे हैं। नाम पता अभियुक्त- आदित्य गिरि पुत्र सन्तोष गिरि निवासी गली न0 ए-1 सुभाषनगर ज्वालापुर जनपद हरिद्धार उम्र 28 वर्ष, आपराधिक इतिहास -अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम-उ0नि0 विक्रम सिह नेगी -म0उ0नि0 ज्योति -हे0का0 229 धीरेन्द्र यादव-का0 8 रवि कुमार -म0हे0का0 368 तारावती-म0का0 933 रुपल प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि पीडिता से मेरी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। उसके पश्चाच अभियुक्त द्वारा पीडिता को बहला-फुसलाकर ड्रीम वैली रिसार्ट रानीपोखरी लेकर आया था।