रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों के साथ–साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही भी की जा रही है। परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा रात्रि में नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। ये अभियान दिनांक 30.01.25 की रात्रि से दिनांक 31.01.25 तक चलाया गया जिसमें 56 वाहनों के

चालान किए गए और 13 वाहनों को सीज किया गया।भार वाहनों में ओवरलोडिंग में 9 चालान किए गए। बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 22 चालान किए गए। बिना फिटनेस वाहन संचालन में 8 चालान किए गए। बिना इंश्योरेंस वाहन संचालन में 7 चालान किए गए। बिना परमिट वाहन संचालन में 5 चालान व बिना टैक्स के अभियोग में 13 चालान किए गए। वायु प्रदूषण करने वाले 13 वाहनों का चालान किया गया। यात्री वाहनों में ओवरलोड में 7 चालान किए गए। बिना हेलमेट के वाहन संचालन में 15 वाहनों का चालान किया गया। बिना रिफ्लेक्टिव टेप के 8 वाहनों का चालान किया गया। क्रैश गार्ड के प्रयोग में 3 वाहनों के चालान किए गए।

विगत माह से कठोर प्रवर्तन कार्यवाही के बाद भी कृषि कार्य वाले ट्रैक्टर व्यावसायिक कार्यों करते हुए पाए जा रहे हैं। कृषि कार्य हेतु पंजीकृत ट्रैक्टरों द्वारा ईंट ढुलान का कार्य कर रहे तीन ट्रैक्टरों का चालान कर उन्हें कार्यालय में सीज किया गया। चालानों के माध्यम से वाहन स्वामी/ वाहन चालक पर चार लाख तीस हजार रूपये के अर्थदंड को आरोपित किया गया। चेकिंग मुख्य रूप से ऋषिकेश, नेपाली फार्म, रायवाला, भनियावाला, रानीपोखरी, तपोवन क्षेत्र में की गई। प्रवर्तन टीम में अनिल कुमार, परिवहन कर अधिकारी, बारु मल परिवहन उप निरीक्षक, शिव बहुगुणा, परिवहन सहायक निरीक्षक, आरती परिवहन आरक्षी, अमन परिवहन आरक्षी, मंजीत परिवहन आरक्षी, सत्येंद्र प्रवर्तन चालक एवं पी आर डी मंजीत शामिल थे। पूरे सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही प्रवर्तन अभियान भी जारी रहेगा।