देहरादून तक पर्यावरण संरक्षण तथा जंगल बचाने के विषय को लेकर साइकिल रैली आयोजित की गई
रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) 76वें गणतंत्र दिवस पर 31 बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के मुख्यालय द्वारा रायवाला से देहरादून तक पर्यावरण संरक्षण तथा जंगल बचाने के विषय को लेकर साइकिल रैली आयोजित की गई जिसको मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया । रैली जोगीवाला से होती हुई 40 किमी का सफर तय करती हुई शहीद स्थल गढ़ी कैंट देहरादून में सम्पन्न हुई। रैली में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने कहा कि एनसीसी का अपना अलग ही इतिहास रहा
है ,आजादी से लेकर आज तक अदम्य , साहस, शौर्य और बुलंदियों के चलते एनसीसी में कई आयाम स्थापित किए हैं । आज की यह रैली पर्यावरण संरक्षण और जंगल को बचाने के लिए जन जागरूकता रैली है। जिसमें आप सभी युवा प्रतिभागी इसके साक्ष्य बनेंगे मैं सभी को शुभकामनाएं संप्रेषित करता हूं। इस अवसर पर कर्नल गौरव ,कर्नल ए डी एम नौटियाल, कर्नल गौरव ममगाई, मेजर महेंद्र सिंह, ए एन ओ विकास नेगी , विनोद,सुमित सिंह ,मेजर सुशील रावत सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।